आज से रसोई गैस महंगी, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

0 60

न्यूज डेस्क — आम जनता पर एक बार फिर मंहगाई की मार झेलनी पड़ेगी। रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1 जून से देशभर में बढ़ाए गए हैं और बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर शुक्रवार आधी रात से 25 रुपए तथा सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 1 रुपए 23 पैसे महंगा हो जाएगा।

Related News
1 of 1,062

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497 रुपए 37 पैसे का मिलेगा। मई में इसकी कीमत 496 रुपए 14 पैसे थी।

इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की वृद्धि की गई है। मई में इसकी कीमत 712 रुपए 50 पैसे थी, जो जून में बढ़कर 737 रुपए 50 पैसे हो जाएगी।

इंडियन ऑइल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस की कीमतों में परिवर्तन और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर में आए बदलवों के मद्देनजर रसोई गैस की कीमतें बढ़ाई गईं हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...