अमेठी में पकड़ी गई 3 हजार बोतल अवैध शराब
अमेठी — यूपी के अमेठी जिले में बीती रात मुसाफिरखाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक पिकअप को पकड़ा।
जिस पर पंजाब प्रांत की बनी शराब की तीन हजार शीशियां बरामद हुई। पिकअप चालक और क्लीनर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने वाहन स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब के बारे में जानकारी देते हुए एसओ देवेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस को पिकअप पर अवैध शराब ले जाये जाने की जानकारी मिली थी। जिस पर एसआई मप्रकाश, कांस्टेबल चन्द्रमा यादव और दिलीप कुमार की टीम ने कादूनाला के पास जगदीशपुर की ओर से आती हुई बिना नम्बर की संदिग्ध पिकअप को जांच के लिए रोका तो पिकअप खड़ी कर चालक और क्लीनर फरार हो गए।
पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस टीम ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उस पर पंजाब प्रांत के मोहाली की बनी हुई रायल बाम्बे स्पेशल ब्रांड की 180 मिली शराब की 3000 शीशियां बरामद हुई। पुलिस पकड़ी गई पिकअप और शराब को लेकर कोतवाली आई।