बाराबंकी: जहरीली शराब से अब तक 23 मौतें, करीब 50 लोगो की हालत गंभीर

0 25

बाराबंकी — उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले  के रानीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से हुई मौतो का आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।मृतको की संख्या अब 23 तक पहुंच गई है। इनमें चार लोग एक ही परिवार से हैं।

वहीं इस घटना में 10 लोगों के आंख की रोशनी चली गई है तो 48 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बुधवार तड़के दबोचा। इस दौरान पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Related News
1 of 1,456

ग्रामीणों के मुताबिक, मृतकों ने दानवीर सिंह  के ठेके से शराब ली थी। शराब पीने के बाद लोगों को दिखना बंद हो गया था। इलाज के दौरान अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि मौतों की संख्या इजाफा हो रहा है ।वहीं 4 दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

फिलहाल पुलिस ने मोनू सिंह की शिकायत पर दुकान मालिक दानवीर सिंह, सेल्समैन सुनील जायसवाल और मनीष के खिलाफ केस दर्ज कर सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के कडे रुख के बाद जिला प्रशासन के चार अफसर और 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बाराबंकी शराबकांड मामले मे मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 14, चार अफसर समेत 12 सस्पेंड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...