बाराबंकी शराबकांड मामले मे मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 14, चार अफसर समेत 12 सस्पेंड

0 59

बाराबंकी — उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले  के रानीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से हुई मौतो का आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।मृतको की संख्या अब 14 तक पहुंच गई है। इनमें चार लोग एक ही परिवार से हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक, मृतकों ने दानवीर सिंह  के ठेके से शराब ली थी। शराब पीने के बाद लोगों को दिखना बंद हो गया था। इलाज के दौरान अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि मौतों की संख्या की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

फिलहाल पुलिस ने मोनू सिंह की शिकायत पर दुकान मालिक दानवीर सिंह, सेल्समैन सुनील जायसवाल और मनीष के खिलाफ केस दर्ज कर सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के कडे रुख के बाद जिला प्रशासन के चार अफसर और 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बाराबंकीः सूरत अग्निकांड के बाद जागा प्रशासन, 3 नामचीन कोचिंग सेंटरो पर जड़ा ताला 

मरने वालो में...

1) विनय प्रताप उर्फ राजू सिंह पुत्र देवीदयाल 30 वर्ष -कटेहरी

2) राजेश पुत्र सालिक राम 35 वर्ष अकोहरा घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव

3) रमेश कुमार पुत्र छोटेलाल 35 वर्ष निवासी रानीगंज

4) सोनू पुत्र छोटे लाल 25 वर्ष निवासी रानीगंज

Related News
1 of 1,456

5) मुकेश पुत्र छोटे लाल 28 वर्ष रानीगंज

6) छोटेलाल पुत्र घूरू 60 वर्ष रानीगंज

7) सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श निवासी पिपरी महार

8) राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी

9)शिवकुमार 38 वर्ष अमराई भुंड 

10) महेंद्र पुत्र दलगंजन ततहेरा

11) राम सहारे पुत्र मंशाराम यादव 20 वर्ष लोहारनपुरवा जुरौंदा 

12) शिवकुमार उर्फ मुन्ना पुत्र श्रीराम यादव 45 वर्ष रानीगंज

13) महेश सिंह पुत्र कप्तान 45 वर्ष तेलवारी 

14) रामस्वरूप पुत्र श्रीकेशन 55 वर्ष कजियापुर रामनगर लखनऊ में मौत।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...