अमेठी में भाजपा नेता की हत्या, स्मृति ईरानी ने कहा-सजा दिलाकर ही लेंगे दम 

0 17

लखनऊ — लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी सीट जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Related News
1 of 1,456

वहीं भाजपा नेता व बरौली के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि मैंने आज सुरेंद्र सिंह के परिवार के सामने एक शपथ ली है कि हम गोली मारने वाले और इसका आर्डर देने वाले किसी को शख्श को भी नहीं बख्शेंगे. अगर इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा तो वो भी करेंगे लेकिन हत्यारों को मौत की सजा दिलाकर मानेंगे.

फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 7 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सांसद स्मृति ईरानी पूर्व प्रधान और बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कल अमेठी गई. साथ ही उन्होंने शव को कंधा भी दिया.

दरअसल घटना गौरीगंज के जामों ब्लॉक के बरौलिया ग्राम पंचायत का है. यहां के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदामशों ने घर के बाहर सोते समय सुरेंद्र सिंह ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते वक्त सुरेंद्र सिंह ने दमतोड़ दिया. पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह का प्रभाव कई गांवों में है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...