जिलाधिकारी पर लगा मतगणना में धांधली का आरोप

0 16

बलिया– 72 बलिया लोकसभा के गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडे ने मतगणना के दौरान बलिया के जिलाधिकारी पर धांधली करने का आरोप लगाया है। सनातन पांडे का दावा है उनके वोटो को काम करके भाजपा प्रत्याशी को जबरन जिताया गया।

Related News
1 of 1,456

लोकतंत्र का महापर्व तो समाप्त हो गया पर बलिया लोकसभा के जीत हार के फैसले के बाद भी जंग जारी है। बलिया लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडे ने मतगणना के दैरान बलिया के जिलाधिकारी पर धांधली करने का आरोप लगाया है। सनातन पांडे का कहना है की चुनाव आयोग का साफ़ निर्देश था की पोर्टल बैलेट पेपर की गिनती के बाद ही ईवीएम की गिनती होगी पर बलिया में पहले ईवीएम की गिनती शुरू हुई और देर शाम तक प्रत्याशी को उसके मतों की जानकारी तक नहीं दी गई। साथ ही उनके मतों को भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़कर वीरेन्द्र सिंह मस्त को विजयी घोषित कर दिया।

सनातन पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर किसी भी विधायक या मंत्री का प्रवेश वर्जित था। बावजूद इसके प्रशाशन की आखों के सामने मंत्री उपेंद्र तिवारी और भाजपा विधायक मतगणना स्थल पर पहुंचकर चुनाव आयोग की धज्जिया उड़ाते रहे और देर शाम इन सभी के उकसाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। सनातन पांडे का कहना है की वो जल्द ही पार्टी नेतृत्व से बात करके पूरे मामले की कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...