अमेठी में राहुल ने ली हार की जिम्मेदारी, स्मृति और मोदी को दी जीत की बधाई
अमेठी–रुझानों की तस्वीर में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार मिलने के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेस की । उन्होंने करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए स्मृति ईरानी को बधाई दी है।
इससे पहले, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी राहुल से भेंट की। लोकसभा चुनाव 2019 का आज फाइनल राउंड है। वोटों की गिनती जारी है।अब तक के रुझानों और नतीजों में एग्जिट पोल के अनुमान सच साबित होते दिख रहे हैं। ताजा रुझानों में एनडीए ने 2014 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 350 के करीब सीटों के साथ नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस(एनडीए) फिर से सरकार बना रहा है। कांग्रेस को एक बार फिर से करारी हार का सामना करना पड़ा है। उसके कई दिग्गज नेता चुनाव हार चुके हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, शीला दीक्षित, अजय माकन के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी उनसे विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। हम यह लड़ाई जीतेंगे।