शर्मनाक हार की तरफ शिवपाल ,सपा का भी ढह सकता है किला

0 14

फिरोजाबाद — लोकसभा चुनाव 2019  का आज फाइनल राउंड है. वोटों की गिनती जारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 349  सीटों पर NDA आगे चल रहा है जबकि 90 सीटों पर यूपीए जबकि 103  सीटों पर अन्य दल आगे हैं.

Related News
1 of 1,456

बात यूपी की करे तो 80 में से 53 सीटों पर एनडीए आगे है जबकि 14 पर बसपा और 9 सीटों पर सपा आगे चल रही है.  यूपी की प्रमुख सीटों में से एक फिरोजाबाद शिवपाल यादव की राजनीति के लिए सबसे बुरा दिन लेकर आई है.

फिलहाल फिरोजाबाद में पहले चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. चार राउंड की वोटिंग के बाद शिवपाल यादव के हिस्स्से 9425 वोट ही आए हैं. जबकि यादव कुनबे के चिराग अक्षय यादव भी 12 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं. फिलहाल बीजेपी के चंद्रसेन जादौन सबसे आगे चल रहे हैं. फ़िरोज़ाबाद सीट सपा का गढ़ मानी जाती है लेकिन इस बार ये किला ढहता नज़र आ रहा है.

हालांकि आजमगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनौती देने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ शुरुआती रुझान में पीछे चल रहे हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...