मतगणना कल: स्ट्रांग रूम से ईवीएम तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी पार्टियों की नजर

0 53

न्यूज डेस्क–लोकतंत्र के महापर्व का कल परिणाम आने वाला है। ऐसे में प्रत्येक जगह त्रिस्तरीय सुरक्षा में ईवीएम की निगरानी की जा रही है और कल के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Related News
1 of 1,062

23 मई को मतगणना के समय ईवीएम के संबंध में सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों व गणना एजेंट को विशेष सतर्कता निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हें स्ट्रांग रूम खुलने से ईवीएम के मिलान और गणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई है। बसपा प्रदेश कार्यालय की ओर से पदाधिकारियों व जिम्मेदार नेताओं को निर्देश भेजे गए हैं। इसमें मतगणना के प्रारंभ में ईवीएम खुलने के समय किन-किन खास बातों का ध्यान रखना है, इसकी जानकारी दी गई है।

निर्देश में कहा गया है कि ईवीएम खुलने से पहले हर हाल में लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी व पीएसओएस आदि प्रपत्रों में दर्शायी गई ईवीएम, बीयू व सीयू तथा वीवीपैट के नंबरों का मिलान कराएं। यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रयोग की गई ग्रीन पेपर सील व स्पेशल टैग का नंबर वही है जो उपरोक्त प्रपत्रों में पीठासीन अधिकारियों द्वारा दर्ज किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...