राजस्व कर्मियों की लापरवाही के चलते गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया प्रतापगढ़
प्रतापगढ़–जिले में एक बार फिर राजस्व कर्मियो की लापरवाही उजागर हुई है। इनकी लापरवाही के चलते मारपीट और गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति गम्भीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
बता दे कि प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली का डगरारा गांव आज दोपहर गोलियों की आवाज से थर्रा उठा। अतुल पांडेय का गांव के ही दिनेश से जमीन का विवाद अरसे से चला आ रहा था। इसी जमीन के विवाद के चलते आज दोनों पक्षो में कहा सुनी शुरू हुई जो बढ़ते हुए मारपीट और फायरिंग तक पहुच गई। बताया जा रहा है की विवाद के बीच तैश में आकर दिनेश और उसके पिता ने बारह बोर के तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में 35 वर्षीय अतुल के पेट मे गोली जा धंसी और वह गिर कर तड़पने लगा। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भाग निकले। आनन फानन में अतुल को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहा से गम्भीर हालत को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया ।
वही सूचना पाकर सीओ लालगंज रमेशचंद्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए। आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब सुधरेंगे राजस्व कर्मी और कब रुकेगा खून खराबा, क्योकि जिले में ज्यादातर हत्याए जमीनी विवादों में ही होती रही है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)