बुरी तरह से पीटता था IPS अफसर, पत्नी ने उठाया ये कदम…

0 22

मेरठ–मेरठ शहर निवासी 2015 बैच के एक आईपीएस पर उसकी पत्नी ने मारपीट, जानलेवा हमला और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

Related News
1 of 1,456

पत्नी का आरोप है कि पति उसे बुरी तरह पीटता है और दहेज में पांच करोड़ रुपये की मांग पूरी नहीं किए जाने के कारण ससुराल में उसका उत्पीड़न हो रहा है। मामला आईपीएस से जुड़ा होने के चलते अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं। मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का है। शास्त्रीनगर सेक्टर-7 निवासी डॉ. चरणदास सिंह की बेटी नम्रता की शादी 27 नवंबर 2015 में अमित निगम निवासी 462/2 सुभाषनगर सिविल लाइन से हुई थी। अमित निगम फिलहाल दिल्ली स्थित पीएसी में एडिशिनल कमांडेंट हैं। नम्रता ने बताया कि दहेज में आईपीएस पति को ऑडी कार, जेवरात समेत काफी सामान दिया था। इसके बावजूद अमित निगम व उसके पिता गंगाचरण निगम, मां रोशन निगम को दहेज में कम पैसा मिलने की शिकायत रही। आईपीएस पति पांच करोड़ रुपये की डिमांड करता है। इतना पैसा देने में नम्रता और उसके पिता समक्ष नहीं है। नम्रता गुड़गांव में प्राईवेट कंपनी में जॉब करती है। दहेज की मांग पूरी न होने पर आईपीएस पति उससे मारपीट करता है। शादी के बाद से ही उसका ससुराल में उत्पीड़न शुरू हो गया था। 

आरोप है कि 30 अप्रैल 2019 को आईपीएस पति ने उसको ससुराल में इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई। अमित उसको कमरे में बंद करके चला गया। होश आने के बाद वहां से निकली और अपनी एक सहेली के पास पहुंची। परिवार और रिश्तेदार उसको समझाते रहे कि घर मत बिगाड़। अमित को अपनी गलती का अहसास होगा। लेकिन अब हद हो गई। वह धमकी और देने लगे हैं। इसके बाद शनिवार देर रात नम्रता ने नौचंदी थाने में पति, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज कराया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...