मतगणना के लिए रखी EVM मशीनों के पास कटर लेकर घूम रहे थे बसपाई…
फर्रुखाबाद — लोकसभा चुनाव के मतगणना के लिए रखी ईवीएम की देख-रेख के लिए बने राजनैतिक पार्टियों के निगरानी कैम्प में बसपाईयों के पास से एक कटर मिलने से बवाल हो गया।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कटर व उसको लाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया।
दरअसल सातनपुर मंडी बैरियर स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बीती रात 11 बजे थाना मऊदरवाजा के ग्राम हथियापुर निवासी रामप्रकाश के युवा पुत्र रवि कुमार जाटव को पकड़कर कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस के हवाले किया।
आपको बताते चले की सातनपुर आलू मंडी में ईवीएम स्ट्रांग रूम बना है। उसके कुछ दूरी पर ही राजनैतिक पार्टियों के लिए निगरानी कैम्प भी बनाया गया है।जिसमे भाजपा प्रत्याशी की तरफ से विनोद राजपूत की डियूटी निगरानी में लगी थी। उन्होंने देखा निगरानी कैम्प में तकरीबन एक दर्जन बसपा नेता मौजूद है और उनके पास एक कटर भी रखा है। जानकारी मिलते ही बीजेपी के नेता मौके पर पंहुचे। बीजेपी के नेताओ ने अधिक लोगों के बैठने और कटर मौजूद होनें का विरोध किया तो बसपाई आक्रोशित हो गये। जिसके बाद बसपा व भाजपा नेताओं में जमकर बवाल हुआ।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कटर लेकर आने वाले युवक को हिरासत में ले लिया।अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह आदि मौके पर पंहुचे। पुलिस आरोपी युवक को कटर सहित कोतवाली ले गयी। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जाँच करायी जा रही है। जाँच में जो सही होगा उसी आधार पर कार्यवाही होगी।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)