मेरठः दिनदाहड़े कमिश्नरी ऑफिस के बाहर छात्रा को उठाने का प्रयास

0 14

मेरठ –यूपी के मेरठ में अपराधियों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है। यहां दिनदहाड़े कमिश्नरी ऑफिस के बाहर से छात्रा को उठाने का प्रयास किया गया।

चौकाने वाली बात यह कि जिस गाड़ी से वारदात को वाले थे उस  पर पुलिस का स्टिकर लगा हुआ था। वहीं 100 डायल को देखकर शोहदा गाड़ी लेकर  भाग निकला। भागने के दौरान कचहरी पुल के पास एक स्कूटी को भी उड़ा दिया। हालांकि पत्रकारों ने शोहदे का पीछा कर कचहरी पुल से दबोचकर पुलिस को सौंपा दिया।

Related News
1 of 788

दरअसल, मामला मेरठ के थाना सिविल लाइंस इलाके के कमिश्नरी ऑफिस के बाहर का है। यहां बेख़ौफ़ हुए मनचले का पुलिस का कोई खोफ़ नही है।इसी कड़ी में कार सवार मनचले ने कमिश्नरी के बाहर छात्रा से की छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया उसके बाद सरेराह कमिश्नर आफिस के गेट पर छात्रा  के अपहरण की प्रयास किया गया इस दौरान खींचतान में छात्रा सड़क पर गिर गई।

वहीं मौके पर मौजूद पत्रकारों ने मनचले से छात्रा को बचाया  और मनचले को पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस की गिरफ्त में आये मनचले की कार से बियर वा शराब की बुताल बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...