उन्नावः तेज रफ़्तार ने छीनी पांच और जिंदगियां, हाइवे पर ही तड़पते रहे मासूम
उन्नाव — यूपी के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गई.
यह हादसा बांगरमऊ कोतवाली के देवखरी गांव के पास तब हुआ जब तेज रफ़्तार तेज रफ़्तार यात्री बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलट गई जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम से बिहार जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलट गई. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बताया कि पुरुष समेत चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 24 यात्री घायल हैं.उधर इस भीषण हादसे के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को हटाकर यातायात को शुरू करवाया.