लखनऊः सावधान ! अब रांग साइड जाते ही आपकी गाड़ी ‘पंचर’ कर देंगे ‘टायर किलर’

0 25

लखनऊ — यदि आपकी रांग साइड पर वाहन चलाने की आदत पड़ चुकी है तो इस तुरन्त बदल दें नहीं तो कुछ ही दिनों में आपकी परेशानी बढऩे वाली है। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल रांग साइड वाहन चलाते ही शहर के मार्गों पर स्पीड ब्रेकरनुमा लगाए जा रहे ‘टायर किलर’ आपकी गाड़ी तत्काल पंचर कर देंगे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस 500 रुपये रांग साइड का जुर्माना भी वसूल करेगी । पहले चरण में राजधानी के प्रमुख 27 मार्गों पर यह टायर किलर लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में इसकी शुरुआत नोएडा से हुई उसके बाद यहां लगाए जा रहे हैं।इसके लिए सभी 27 मार्गों को चिन्हित  कर लिया गया है। 

टायर किलर ऐसे करेगा काम 

इसकी लंबाई आठ फीट है। पीले और काले रंग का स्पीड ब्रेकर नुमा होगा। जो रांग साइड रूट पर लगा होगा। यह स्प्रिंग बेस्ड होगा। रांग साइड वाहन जो भी इसके ऊपर से गुजरेगा दाब पड़ते ही इससे कीलें निकलकर टायर में घुस जाएंगी और गाड़ी पंचर हो जाएगी। 

गौरतलब है कि रांग साइड दौड़ रहे वाहनों के कारण प्रति वर्ष करीब 6600 लोगों  की जान जाती है। वहीं, लखनऊ में प्रति वर्ष 180 लोगों की जान रांग साइड वाहन दौड़ाने के कारण जाती है। 

Related image

इन मार्गों पर लगेंगे टायर किलर 

सिकंदरबाग चौराहा से सप्रू मार्ग, सहारागंज तिराहा, डनलप तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया तिराहा,अल्का तिराहा, वाल्मीकि मार्ग तिराहा, लालबाग चौराहे से कैपिटल तिराहा, बैंक ऑफ इंडिया तिराहा, परिवर्तन चौक से प्रेस क्लब तिराहा, पार्क रोड चौराहा, कैपर रोड तिराहा, डीएसओ चौराहा, सिसेंडी तिराहे से लाल बहादुर शास्त्री तिराहा, ख्यालीगंज तिराहा, सुपर मार्केट तिराहा से ओडियन तिराहा, डॉ. सुजा रोड तिराहा से कैसरबाग अशोक लाट चौराहा, चर्च तिराहा, नजीराबाद चौराहा अशोक लाट साइड, गुइन रोड चौराहा, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद तिराहा, नजीराबाद चौराहे से झंडे वाला पार्क साइड, सुगनामल तिराहा, शहीद स्मारक तिराहा, केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहा, बुलाकी अड्डा तिराहा, चौक थाना चौराहे से मेडिकल क्रॉस चौराहा, नीरा नर्सिंग होम तिराहा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...