लोकसभा चुनाव के छठे चरण के बाद वोटर्स के मिजाज की तस्वीर साफ़ !
नयी दिल्ली–लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और छह राज्यों की 59 सीटों पर 63 फीसदी से अधिक वोट पड़े। देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से अभी तक छह चरण में 384 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं।
अब महज 59 सीटें बची हुई हैं, जिन पर 19 मई को वोटिंग होगी। जबकि नतीजे 23 मई को आएंगे। वोटिंग पैटर्न को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं। हालांकि मतदातों की खामोशी नेताओं को बेचैन कर रही है। दिल्ली में रविवार को सभी सात लोकसभा सीटों पर 60.21 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले चुनाव (65 प्रतिशत) से कम रहा। इस दौरान कई इलाकों से ईवीएम में खराबी और मतदाता सूची में नाम नहीं होने की खबरें भी सामने आईं।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लाने के लिये उनके कार्यालय की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद उम्मीदों के मुताबिक मतदान नहीं हुआ। पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी से अधिक वोट पड़े जबकि राष्ट्रीय राजधानी में महज 60.21 फीसदी मतदान हुआ। 2014 में यह 63.37 प्रतिशत था।