दहशत का पर्याय बना तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद
बहराइच– कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के जंगल से निकला तेंदुआ जंगल से काफी दूर निकल आबादी के बीच पहुंच गया। तेंदुआ ने चार लोगों को घायल कर दिया। लोगों के शोर मचाए जाने पर तेंदुआ एक घर में घुस गया।
जानकारी मिलने पर पहुंची वन महकमे की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वन विभाग की टीम ने घर के बाहर जाल लगाकर तेंदुए को काबू करते हुये उसे पिंजरे में कैद कर लिया है । मोतीपुर थाने के ककरहा वन रेंज के चांदाझार जंगल से सटे लालपुर के मजरा बहेलियनपुरवा में जंगल से निकला तेंदुआ आबादी के बीच पहुंच गया। शुक्रवार के तड़के सुबह शौच इत्यादि के लिए निकले 35 वर्षीय अवधेश पुत्र छांगुर, 50 वर्षीय राम सिंह पुत्र राम कमल सिंह 80 वर्षीय राम सिंगार पुत्र रामचंद्र, 35 वर्षीय अनिल पुत्र वीर बहादुर पर हमला कर घायल कर दिया। आबादी के बीच तेंदुए के पहुंचकर चार लोगों को घायल करने की खबर आग की तरह फैली। लाठी डंडा लेकर ग्रामीण शोर मचाते दौड़े और तेंदुआ को घेर लिया। जिस पर तेंदुआ एक घर में घुस गया। आनन फानन में चारों घायलों को मोतीपुर सीएचसी पहुंचाया।
बहराइचः ग्रामीणों पर हमला कर घर मे घुसा तेंदुआ
तेंदूए की ओर से हमला करने की सूचना पर वनाधिकारी जी पी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गये वनकर्मियों ने घर मे घुसे तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाकर उसे काबू में करने के प्रयास शुरू किये छह घँटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने तेंदुए को काबू में कर पिंजरे में कैद कर लिया । तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है । तेंदुए का मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे घने जंगल मे छोड़ा जायेगा ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)