लखनऊः Amazon कम्पनी से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0 52

लखनऊ–लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज साइबर क्राइम सेल हजरतगंज की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। 

Related News
1 of 1,456

साइबर सेल की टीम ने सीओ हज़रतगंज के नेतृत्व में ऐसे लोगो को पकड़ने मे सफलता हासिल की है जो अमेज़न ई- कॉमर्स कंपनी से सामान बुक करके फिर ऑर्डर को कैंसिल करके पैकिंग के डिब्बे में कबाड़ भरकर वापस करके करोड़ों रुपये की ठगी करते थे | पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से नगदी समेत भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक उपकरण व अन्य सामान भी बरामद हुआ है।फिरहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कारवाही मे जुट गई है| प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुवे एएसपी पूर्वी ने बताया कि अमेज़न कम्पनी से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले बुंदेलखंड के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सबसे पहले हम लोगों द्वारा अमेजॉन कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स की सामान जैसे महंगे ब्रांडेड कंपनियों के पंखे, टेबल फैन, सीलिंग फैन, माइक्रोओवन, हेवेल्स के पॉलिकैप वायर, उषा कंपनी के पंखे, ग्लेन कंपनी के गैस चूल्हा, फिलिप्स की एलईडी लाइट आदि को बुक किया जाता था।फिर इन सामानों की डिलीवरी विभिन्न शहरों पर ली जाती थी। 

एएसपी ने बताया कि क्योंकि कंपनी की पॉलिसी है कि यदि कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद नहीं आता तो वह सामान को वापस कर सकता है। इस पर कंपनी की इस पॉलिसी का फायदा लेते हुए अभियुक्तों द्वारा कंपनी की उसी पैकेट में डुप्लीकेट कबाड़/सामान वापस कर दिया जाता था।जिसके कारण कंपनी द्वारा यह प्रोडक्ट को कैंसिल कर दिया जाता था और कंपनी ऑर्डरकैंसिल करने के बाद कस्टमर को पूरा पैसा वापस हो जाता था | इस तरह पकड़े गए अपराधी प्रदेश वार अलग अलग शहर मे सामान बुक करा कंपनी को करोडो का चूना लगाते थे |

पकड़े गए आरोपी 2014 से इसी तरह कंपनी को करोडो का चुना लगाते चले आ रहे है | पकड़े गए आरोपियों मे लखन,देवेश,आदित्य,रोहित है। पुलिस ने इनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के सात मोबाईल फोन, दो लैपटॉप, दो वाईफाई डिवाइस, 8 ऊषा एयरमैक्स के टेबल फैन, एक ग्लेन कंपनी का गैस चूल्हा, एक मर्फी रिचर्ड माइक्रोओवन, दो हेवेल्स सीलिंग फैन, दो पोलिकैब वायर, 9 पैकेट फिलिप्स एलईडी बल्ब, एक अमेज़न प्रिंटेड टेप, 2 पैकेट अमेज़न पॉलीपैक आदि सामान बरामद किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...