3 गेंद पर दिल्ली को चाहिए थे 2 रन, इसके बाद मिश्रा ने जो किया वह बेहद शर्मनाक था
स्पोर्ट्स डेस्क — आईपीएल का मौजूदा सीजन जैसे-जैसे अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है उसका रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच
खेले गए रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज कर दूसरे प्लेऑफ में एंट्री कर ली। जहां उसका मुकाबला पहले प्लेऑफ में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का सामना करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा।
19वें ओवर की पांचवी गेंद पर रिषभ पंत छक्का जड़ने की कोशिश में लपके गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने अमित मिश्रा पहुंचे। अंतिम ओवर में जीत के लिए दिल्ली को 5 रन की दरकार थी। पिच पर मौजूद अमित मिश्रा और कीमो पॉल ने खलील अहमद की पहली तीन गेंदों में 3 रन जोड़ लिए। अंतिम तीन गेंदों में जीत के लिए 2 रन की दरकार थी। ऐसे में अमित मिश्रा का नाम आईपीएल रिकॉर्ड बुक्स के सबसे शर्मनाक पन्ने में दर्ज करा लिया।
20वें ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद ने स्लोअर डिलिवरी डाली। जिसपर अमित का बल्ला नहीं लगा। इसके बावजूद वो रन लेने की कोशिश में दूसरे छोर की ओर दौड़ पड़े। साहा ने गेंद को फील्ड करके बैटिंग वाले छोर के स्टंप्स पर मारा लेकिन वो स्टंप्स को छुए बगैर निकल गई। ऐसे में खलील ने गेंद को अपने हाथ में लेकर दूसरे छोर के स्टंप्स पर निशाना लगाया लेकिन अमित मिश्रा ने अपनी दिशा बदलकर स्टंप्स के बीच आने की कोशिश की।
इसके बाद खलील अहमद ने कप्तान केन विलियमसन से डीआरएस लेने का अनुरोध किया। इसके बाद तीसरे अंपायर ने खलील को फील्डिंग में बाधा डालने का दोषी पाया और आउट करार देकर पवेलियन वापस भेज दिया।इस तरह अमित मिश्रा का नाम आईपीएल रिकॉर्ड बुक्स के सबसे शर्मनाक पन्ने में दर्ज हो गया। वो यूसुफ पठान के बाद आईपीएल में ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट दिए जाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।