अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूली बच्चों से भरी बस

0 17

औरैया– जनपद में आज सुबह एक स्कूल बस खड्ड में पलट गई। जिसमें स्कूल बस में सवार 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए।घायल बच्चो को बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Related News
1 of 1,456

बस बिधूना के रैपिड ग्लोबल स्कूल की बताई जा रही है फिलहाल मौके पर पहुंचकर  जिला प्रशासन और पुलिस नें जांच शुरू कर दी है और बच्चों का इलाज चालू करवा दिया गया है।औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के सरैया इलाके से आज सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही तेज रफ्तार बस पलट गयी।।जिसमें सवार 20 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए।जिन्हे क्षेत्रीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया है।अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई।घायलों में दो बच्चों को ज्यादा चोटें आई है जबकि बाकी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है।

बिधूना स्थित रेपिड ग्लोबल स्कूल की बस सुबह तड़के अछल्दा इलाके से बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी बस में मानक से अधिक लगभग 50 बच्चे सवार थे तभी सरैया पैट्रोल पम्प के पास बस अनियंत्रित हो कर पलट गई।बच्चों ने बताया कि ड्राइवर को नींद की छपकी आ रही थी और उन्होंने कई बार ड्राइवर को सावधानी से बस चलाने की नसीहत दी लेकिन सरैया के पास पेट्रोल पंप पर बस पलट गई।जिसमें बच्चे घायल हुए है।फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में लग गया है।

(रिपोर्ट-दीपू गुप्ता, औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...