निकाय चुनाव : प्रथम चरण का मतदान जारी , योगी ने भी डाला वोट
न्यूज़ डेस्क — नगर निकाय के पहले चरण का मतदान इस बार बनाए गए अयोध्या और गोरखपुर में भी जारी है। मतदान केंद्रों से लेकर बूथों तक सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुबह से ही लोग बूथों पर मतदान करने पहुंच रहे हैं। अपने गृह जनपद गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मतदान करने पहुंचे और वोट डाला।
कुल 230 निकायों में 1.09 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल शाम 5 बजे तक करेंगे। इन दोनों ही जगहों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वोट देने के बाद सीएम योगी ने कहा कि उन्हें निकाय चुनाव में बीजेपी के जीत का पूरा भरोसा है और विरोधियों की हार होगी।
बता दें, नगर निगमों के चुनाव ईवीएम से हो रहे हैं जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग किया जा रहा है। संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग भी की जा रही है। पहले चरण में 40 कंपनी केंद्रीय बल भी तैनात किए गए हैं।
सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए यह चुनाव सबसे अहम है क्योंकि पहले चरण में शामिल 5 में 4 नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा था। वहीं, अयोध्या उसकी सियासत की केंद्रीय धुरी है। एसपी, कांग्रेस के साथ पहली बार सिंबल पर चुनाव लड़ रही बीएसपी भी बीजेपी की जमीन खिसकाने की कोशिश में है।