चित्रकूटः जुड़वां मासूमों के हत्याकांड के एक आरोपी ने जेल में लगाई फांसी

0 24

चित्रकूट–12 फरवरी को चित्रकूट जिले में भारी बवाल के चलते धारा 144 लगा दी गई थी। यह बवाल तेल उद्यमी के जुड़वा पुत्रों के शव बरामद होने के बाद हुआ था। मासूमों की हत्या करने वाले एक अपराधी ने आज सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Related News
1 of 1,062

बता दें चित्रकूट में 20 लाख रुपये फिरौती लेकर भी बच्चों की निर्मम हत्या ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। पब्लिक स्कूल से अपहरण के बाद जुड़वां बेटों प्रियांश और श्रेयांश की हत्या से टूट चुके पिता ब्रजेश रावत ने इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार भी ठहरा दिया था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। मासूमो का अपहरण कर हत्या करने वाले एक आरोपी रामकेष यादव पिता राम शरण यादव ने सतना सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

रामकेष यादव पर चित्रकूट के आयुर्वेदिक तेल कारोबारी ब्रजेश रावत के जुड़वा बेटो प्रियांश और श्रेयांश को अगवा कर हत्या के बाद लाश को नदी में फेंकने का आरोप था । हालांकि घटना से जुड़े 5 आरोपी अभी भी जेल के अंदर हैं। अचानक एक आरोपी की आत्महत्या से कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं सबूत मिटाने की कोशिश तो नहीं हो रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...