यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 24 घंटे में मासूम को किया बरामद
एटा–एटा पुलिस ने 2 वर्षीय मासूम के अपहरण के मामले में 24 घंटे में खुलासा करते हुए न सिर्फ अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया बल्कि एक अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चे के माता-पिता को सौंप दिया तो माँ और पिता कुछ देर के लिए भावुक हो गए।
मासूम को अगवा करने का ये पूरा मामला 4 मई का है जब अपहृत बच्चे के परिजनों ने थाना कोतवाली नगर में अपहरण की तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि एक अज्ञात ब्यक्ति ने नानी के घर आया। उनके नवासा (धेवता) 2 वर्षीय मासूम ऋषभ घर के बाहर खेलते वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एटा एसएसपी स्विप्नल ममगाई ने तुरंत पुलिस की कई टीमें बना कर बच्चे की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस को मिली सूचना के बाद रोडवेज बस स्टैंड से अपहृत बच्चे के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे सख्ती से पूंछतांछ की। पुलिस पूंछ तांछ में आरोपी नौशाद ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह चारपाई बुनने का काम करता है। उसने अपहृत बच्चे के घर में 4 दिन पूर्व चारपाई बुनने का कार्य किया था जिसके कारण बच्चा उससे घुल मिल गया क्योंकि नौशाद के घर में 5 बेटियां है।
इसलिए उसके मन में बेटे का लालच आ गया और उसने इसी को लेकर इस मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया लेकिन अपहरण के बाद वो बच्चे को लेकर अपने घर गया तो परिजनों ने पूरी सच्चाई जानने के बाद नौशाद को डांटते हुए बच्चे को वापस करने को कहा। वह आज बच्चे को उसके परिजनों को बापस करने आ ही रहा था कि पुलिस ने उसे एटा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल बच्चे सकुशल बरामदगी को लेकर जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है ।वहीं उसकी माँ और पिता प्रमोद सहित परिजनों में भी बच्चे के बापस आ जाने से भारी खुशी का माहौल बना हुआ है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)