‘वोट डालना चाहती थी भाजपा को, जबरदस्ती डलवा दिया कांग्रेस को’
अमेठी — लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पांचवें चरण की वोटिंग जारी है। इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर करीब नौ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि इस चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें हैं।
जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सीधी टक्कर मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी से हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि यहां एक वूथ पर जरबदस्ती वोटिंग कराई जा रही है।वहीं बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि 316 नंबर बूथ कैप्चर किया गया है।
दरअसल यूपी के अमेठी में एक बुजुर्ग महिला ने जबरदस्ती वोटिंग कराने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि बूथ पर चुनाव अधिकारी ने उनसे जबरदस्ती कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे पर वोट दिलवा दिया जबकि वह भाजपा को वोट करने वाली थीं। महिला ने बताया कि ‘हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर’ (कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया) यह मामला गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहां पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती कांग्रेस को डलवा दिया।