थानों के चक्कर काटने को मजबूर महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी
मेरठ — शहर की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए शहर को महिला क्रिकेट एकेडमी जैसी सौगात देने वाली महिला क्रिकेट टीम की रणजी प्लेयर ने कभी सोचा भी ना होगा कि अपने ही शहर की पुलिस उसे चकरघिन्नी बना देगी।
दरअसल अपने हुनर से खिलाड़ियों को मैदान में इधर से उधर दौड़ाने वाली महिला क्रिकेटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पिछले 4 दिनों से दो थानों के रास्ते नाप नाप कर थक गई है। उधर जब मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो अब आनन फानन में महिला क्रिकेटर द्वारा दी गई मां की तहरीर पर मुकदमा कायम करने के बाद पुलिस जांच का दावा कर रही है।
बता दें कि मेरठ के खरखोदा निवासी छाया कराना यूपी महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रह चुकी हैं। इसी के साथ हरियाणा में रणजी भी खेल चुकी हैं। मेरठ जिले में छिपी महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से छाया ने ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव में वूमेंस क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की थी। वर्तमान समय में इस क्रिकेट एकेडमी में 15 महिला खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रही हैं। छाया के मुताबिक 30 अप्रैल की रात क्रिकेट एकेडमी को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने हजारों रुपए के खेल के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
छाया का आरोप है कि उन्होंने क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी तो ब्रहमपुरी और परतापुर थाने की पुलिस एक दूसरे के थाना क्षेत्र का मामला बताकर पिछले 4 दिनों से उन्हें इधर से उधर चक्कर कटा रही है। खाकी के इस जंजाल में उलझी महिला खिलाड़ी ने इसके बाद जब आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया तो तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की बात की जाने लगी।
वहीं सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है :- की मौके पर फॉरेंसिक टीम को भेजा जा रहा है। बड़ा सवाल यह है कि घटना के 4 दिन बाद क्या फॉरेंसिक टीम कोई साक्ष्य जुटा पाएगी। मगर फिलहाल रिपोर्ट दर्ज होने के बाद छाया ने राहत की सांस ली है।
(रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा-मेरठ)