प्रतापगढ़ःअखिलेश यादव ने राजा भैया पर जमकर साधा निशाना,कहा ऐसी किक पड़ेगी कि…
प्रतापगढ़ — गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने प्रतापगढ़ पहुचे पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कुंडा के बाहुबली विधायक व पूर्व मंत्री राजा भैया पर जमकर गरजते नजर आए।
वहीं बाबागंज विधानसभा के छेउगा गाव के पास हुई विशाल जनसभा में पूर्व सीएम को सुनने के लिए आग उगलती धूप मे भी भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।दरअसल कौशांबी से गठबंधन प्रत्याशी इन्द्रजीत सरोज ,प्रतापगढ़ के गठबंधन प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के समर्थन मे जनसभा करने आए पूर्व सीएम अखिलेश यादव बिना नाम लिए राजा भैया को धमकीबाज के नाम से मच से संबोधित करते रहे। अखिलेश यादव ने राजा भैया पर सख्त रुख अख़्तियार जमकर बरसे।
अखिलेश ने बिना नाम लिए हुए कहा की अगर धमकी देने वाले आए तो आप कहो हम आपका समर्थन कर रहे है ,क्योंकि आप परेशान हो रहे हो ,उनका चुनाव चिन्ह क्या है ,अरे हम भी फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी है ,ऐसी किक पड़ेगी की पता नही चलेगा फुटबाल कहा चली गयी। अगर यकीन ना हो तो खेल लो फुटबाल हमारे साथ 10 गोल नही किया तो साइकल वाले नही ।
वही धमकी भरे अंदाज मे पूर्व सीएम ने नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा की मेरे साथ फुटबाल खेल लो लेकिन हमारी कुंडा और बाबागंज की जनता के साथ फुटबाल ना खेलना ,अगर उनके साथ फुटबाल खेली तो 2022 मे हमारी सरकार बनाने जा रही है ,पूरा हिसाब -किताब तभी होगा ,ये जनता का झगड़ा नही है अरे फुटबाल तो हम खेलना चाहते है ,जनता तो सिर्फ देखेगी ,मै यकीन से कहता हू इनको ऐसा नचूगा इन्हे पता नही चलेगा ये कहा चले गए ,हम फुटबाल खेलते थे तो दोनों पैर चलता था । राजा भैया से खफा अखिलेश यादव ने कहा की उनके लिए अब सपा के सभी रास्ते बंद हो गए है , मै आप सभी को यकीन दिलाना चाहते है ।
अखिलेश यादव ने मच से बोलते हुए कहा की सुना था क्षत्रिय धर्म है मै कहावत है प्राण जाए पर वचन ना जाए लेकिन हमने वचन को जाते देखा है ।वादा किया था वोट देने का लेकिन वोट और किसी की दे दिया ,कुछ लोग दूसरे के वोट को अपना वोट समझते थे। आज भीड़ देख उनको अहसास हो गया होगा ,अब असली जगह वोट आ गया है ,अब उनकी छुट्टी कर दीजिये।
आपको बताते चले की राजा भैया पहले सपा के समर्थन देते थे ,लेकिन राज्यसभा के चुनाव मे उनके उपर भाजपा को वोट देने का आरोप लग गया ,जिसके बाद से अखिलेश यादव से राजा भैया की दूरिया बढ़ती चली गयी,जिसके बाद कुंडा के विधायक ने अपनी नई पार्टी जनसता का गठन कर लिया ,जिसका चुनाव निशान खेलता हुआ फुटबाल प्लेयर है।राजा भैया ने लोकसभा के चुनाव मे प्रतापगढ़ और कौशांबी से अपने दो प्रत्याशी मैदान मे उतरे है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)