भाजपा सांसद और विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
प्रयागराज– प्रयागराज के MP/MLA स्पेशल कोर्ट ने भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह व सांसद प्रत्याशी हरि नारायण राजभर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
सुनवाई के दौरान हाजिर न होने पर भाजपा विधायक समेत सांसद व भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और गैर जमाननीय वारंट जारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर पेश करने को कहा है। इसमें पहला गैर जमानतीय वारंट रायबरेली के सरेनी से भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ है। जबकि दूसरा गिरफ्तारी वारंट सांसद व घोसी संसदीय क्षेत्र भाजपा के प्रत्याशी हरि नारायण राजभर के खिलाफ है।
दोनों को अलग-अलग मुकदमे में हाजिर होने के लिये कोर्ट ने वारंट जारी किया था। लेकिन पेश न होने और किसी माफीनामे के कोर्ट में न दिये जाने के बाद कोर्ट ने सख्त कार्रवाई का मूड बना लिया है और दोनों को विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी करते हुये पुलिस को आदेश दिया है कि इन्हें गिरफ्तार कर अगली सुनवाई पर कोर्ट में पेश किया जाए। मामले पर सुनवाई विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी कर रहे हैं और सुनवाई की अगली तारीख 28 जून मुकर्रर की गई है।