मेरठः पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, दो बदमाशों को मारी गोली
मेरठ — यूपी के मेरठ पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन लंगड़ा शुरु कर दिया है।इसी कड़ी में बुधवार को मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई । इस दौरान दो बदमाशों को गोली लगी जबकि तीसरे को भागते हुए पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि तीसरे साथी से पूछताछ जारी है। पकड़े गए बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के बदमाश हैं। जिन पर मेरठ और आसपास के जिले सहित लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुरी पुलिस सरस्वती लोक में चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए। जैसे ही पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी । वहीं आत्म रक्षा में जब पुलिस ने गोली चलाई तो दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जबकि बदमाशों का एक अन्य साथी भागने लगा।
पुलिस ने घेराबंदी करने के बाद उसको भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाशों के नाम दिलशाद और नदीम है जबकि उनका तीसरे साथी का नाम मोनू है तीनों ही बदमाश बड़े शातिर अपराधी है जो मेरठ जनपद और आसपास के जिले में दर्जनों लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
(रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा,मेरठ)