बारिश में डूबीं राजस्थान की उम्मीदें, RCB प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क — बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए वर्षा वधित मैच में बेंगलोर ने निर्धारित 5 ओवर में 7 विकेट पर 62 रन बनाए जबकि राजस्थान ने 3.2 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बनाए ही थे कि अचानक आई बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा।

इसी के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें भी बारिश के पानी में डूब गई। साथ ही आरसीबी भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। इस मैच में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल (12 रन पर 3 विकेट) की शानदार हैट्रिक ली।फिलहाल मैच बारिश के कारण रद्द रहा और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। राजस्थान के 13 मैचों से 11 अंक हो गए हैं और टीम प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो गई है।

Related News
1 of 268

दरअसल मैच में निर्धारित समय पर टॉस हो गया था और राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था लेकिन इसके बाद तेज बारिश आ गई और खेल लगभग साढ़े 3 घंटे तक रुका रहा। आखिर रात 11.26 बजे मैच शुरू हुआ और ओवरों की संख्या 5-5 ओवर कर दी गई।

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी करने उतरे। विराट ने स्ट्राइक संभाली  विराट ने वरुण की पहली 2 गेंदों पर छक्के जड़ दिए। विराट ने 7 गेंदों पर 25 रन में 1 चौका और 3 छक्के लगाए।विराट को गोपाल ने आउट किया। गोपाल ने अगली गेंद पर डिविलियर्स का विकेट भी ले लिया। डिविलियर्स ने चार गेंदों पर 10 रन में दो चौके लगाए। बेंगलुरु ने अपने दोनों ओपनरों को 35 के स्कोर पर गंवा दिया। गोपाल ने आखिरी गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस को कप्तान स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की। 

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की ओर से ओपनिंग करने आए संजू सैमसन ने उमेश यादव के ओवर में एक छक्का एक चौके की मदद से 10 रन बनाए।दूसरा ओवर खत्म होते ही राजस्थान का स्कोर 22 रन हो गया।तीन ओवर में 40 रन बनाकर राजस्थान अच्छी स्थिति में थी की चौथे ओवर 3 बॉल पर दोबारा बारिश आ गई और मैच को रद्द करना पड़ा।राजस्थान की ओर से संजू ने 13 गेंदो पर 28 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके तथा तीन छक्के शामिल थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...