निकाय चुनाव : मऊ में योगी ने की भाजपा की तुलना पिछली सरकारों से , कहा ये …

0 36

मऊ–निकाय चुनाव के तहत मऊ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि-” इस चुनाव को जीतना  इसलिए महत्पूर्ण है ताकि जनता का समुचित विकास हो सके। पिछले 15 सालों से जातिवाद – परिवारबाद की राजनीति चल रही है। इन 15 सालों में मऊ में दोनों कताई मिले और चीनी मिलें भी  बंद हो गयी हैं। जबकि उद्दोग धंधे से ही विकास होगा।  “

 

Related News
1 of 103

जिले में शहर कोतवाली के सोनिधापा ग्राउंड में योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील के लिए आये थे। यहाँ सीएम योगी ने भाजपा की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि -“8 महीने की सरकार का विकास पिछली 15 सालों की सरकार से तुलना में बहुत आगे है। मऊ में कभी जंगल राज,माफियाराज का बोलबाला था। लेकिन अब माफिया प्रदेश के जेल में होंगे या फिर यमराज के घर जायेंगे। एलईडी लाइट से हर सड़क जगमगाएगी ,बिजली, पानी ,कूड़ा निस्तारण, जल निकासी व बुनियादी समस्याओ को पूरी तरह दूर करेंगे। 

रिपोर्ट – संवाददाता , यूपी समाचार 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...