रिहायशी इलाके में चल रहा था मौत का कारोबार, एक धमाके से मच गया हड़कंप
मेरठ — यूपी के मेरठ में अवैध कारोबार लगातार फल फूल रहे हैं । चाहे वह अवैध शराब की बात हो या फिर अवैध हथियारों की बात हो। इसके अलावा मेरठ में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है…
जिसके पीछे संबंधित विभाग के अधिकारियों का बड़ा हाथ है। अधिकारियों की शय पर मेरठ की तंग गलियों में खुले गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार आज क्षेत्र की जनता के लिए जीती जागती मौत से कम दिखाई नही दिया। जी हां मेरठ की घनी आबादी वाले शहर की तंग गलियों में ये कारोबार फलफूल रहा है ।
बता दें कि मेरठ के थाना देहलीगेट इलाके में जिला अस्पताल के सामने अख्तर मजिद के पीछे प्रदीप बंसल की कन्फेक्शनरी की दुकान है और इसी दुकान की आड़ में ऊपर प्रदीप ने एलपीजी गैस के कॉमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों में रिफिलिंग करता है।सोमवार को अचानक रिफिलिंग करते समय एक सिलेंडर में आग लग गयी और देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
इसी दौरान करीब आधा दर्जन सिलेंडर एक के बाद एक फटने शुरू हो गए और फायर कर्मियों ने एक बार तो आग बुझाने के काम को भी रोकना पड़ा। इलाके के लोगो की सुरक्षा को देखते हुए आसपास के कई दर्जन मकानों को खाली करवा दिया और जनता को घटना स्थल से दूर रखने की कोशिश की। वहीं लोगो का कहना है कि डेढ़ सौ से दो सौ सिलेंडर जिस वक्त आग लगी मोके पर मौजूद थे अभी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घटना में अब तक मालिक प्रदीप और उसका बेटा घायल है ।
वहीं इलाके के लोगो ने मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों का सहयोग करते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर अंदर से आग लगते हुए सिलेंडरों को निकालकर बाहर फैंकना शुरू कर दिया । आसपास की सभी छोटे बड़े नालो में सिलेंडरों को फैंकना पड़ा क्योंकि इनमें अधिकतर सिलेंडर लीकेज थे जो बड़ी अनहोनी को दावत दे रहे थे।वहीं इस मामले में अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि ये अवैध कारोबार चल रहा था जिसकी जांच कराई जाएगी और मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी।
(रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा,मेरठ)