IPL-2019: हार्दिक पांड्या ने जड़ा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क — रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए हाईस्कोरिंग मैच में चौकों छक्कों की जमकर बारिश हुई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के लिए पहले क्रिस लिन और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद अंत में आंद्रे रसेल ने 40 गेंदों में नाबाद 80 रनों की तूफानी पारी की मदद से 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 8.2 ओवर में 58 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। ऐसे में उपकप्तान केरॉन पोलार्ड का साथ देने हार्दिक पांड्या उतरे। पांड्या ने बल्ले से धमाल मचाते हुए मैदान पर छक्कों की बरसात कर दी और महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। जो आईपीएल 12 का सबसे तेज अर्धशतक रहा। इससे पहले ये रिकॉर्ड रिषभ पंत के नाम दर्ज था। पंत ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 78 रन की पारी के दौरान 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था।
हार्दिक यहीं नहीं रुके उन्होंने मात्र 34 गेंद में 91 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के जड़े। ये टी-20 करियर में उनका सर्वाधिक स्कोर भी है। पांड्या ने अपनी इस पारी की बदौलत मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन गर्नी की गेंद पर 19वें ओवर में कैच आउट होते ही मुंबई की जीत की आशा भी खत्म हो गई और मुंबई 34 रन हार गई।