बिजली विभाग की लापरवाही से धू-धू कर जले बाप-बेटे, लोग देखते रहे तमाशा

0 16

कानपुर देहात–दिल दहला देने वाली दास्तान कानपुर देहात की है जहाँ बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूट कर बाइक सवार बाप बेटे पर जा गिरी ।

Related News
1 of 1,456

भोगनीपुर कोतवाली के गौरीकरन गाँव में रहने वाले रामदत्त उर्फ टंके और उनका बेटा छोटे 11 हज़ार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और धू धू करके जलने लगे । हादसा उस वक्त हुआ जब राम दत्त अपने बेटे को बाइक पर बैठा कर खेत जा रहे थे। इस बीच हाईटेंशन तार की लाइन टूट कर बाप बेटे पर गिर गयी। कुछ ही देर में बाइक, बाप और बेटा आग के गोले में तब्दील हो गए। गौरीकरन गाँव के बीचों बीच हादसा हुआ। लिहाज़ा कुछ ही देर में लोगो का हुजूम लग गया जिसके बाद की तस्वीरें आपको दहला देंगी। दरअसल बाप बेटे जलते रहे लोग तमाशा देखते रहे किसी ने भो आग बुझाने या बाप बेटे को बचाने की कोशिश नहीं की । लोग वीडियो बनाते रहे और बाप बेटे ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। 

परिवार में मातम पसरा हुआ है । सबकी जबा पर बस एक बात की तमाशबीनों को बाप बेटे को बचाने की कोशिश तो करनी चाहिए। वही दिन दहाड़े हुयी दो-दो मौतों की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने दोनों शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है l

(रिपोर्ट-संजय सिंह, कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...