योगी के मंत्री की फिसली जुबान, महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए मांग बैठे वोट

0 12

सोनभद्र–लोकसभा चुनाव में बड़े नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला रुक नही रहा है। सोनभद्र में आज नामांकन के चौथे दिन भाजपा गठबंधन के अपना दल एस के प्रत्यासी ने नामांकन किया। 

जिसके समर्थन में आज हाईडिल मैदान में एक जनसभा का आयोजित किया गया जिसमें सूबे के कैबिनेट मंत्री नन्दगोपल गुप्ता और अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल मौजूद रहे। इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री की जुबान फिसल गई जिसमें उन्होंने भाजपा अपना दल एस के प्रत्यासी पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल के नाम की जगह सपा बसपा के महागठबन्धन के प्रत्यासी पूर्व सांसद भाईलाल कोल का नाम लेकर भारी मतों से जिताने का जनता से अपील किया। वही रावर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित के प्रत्यासी पकौड़ी लाल कोल ने सभा को सम्बोधित करते कहा कि वह जीतेंगे तो यहां से समस्याओं को बोरा के बोरा भर कर प्रधानमंत्री कार्यालय ले जाएंगे और वहां से बोरा के बोरा रुपया लाकर काम करेंगे। 

Related News
1 of 1,456

सोनभद्र में आज रावर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित (80) पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान होना है। जिसके लेकर 22 अप्रैल को अधिसूचना लागू होने के बाद आज चौथे दिन भाजपा गठबंधन से अपना दल एस से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल , जदयू से अनिता को , सीपीआई से अशोक कन्नौजिया, आईपीएफ से पूर्व आईजी एसआर दारापुरी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कैलाश नाथ कोल, भारतीय जन क्रंति दल से अमित कुमार ने नामांकन किया।  

 भाजपा गठबंधन के अपना दल एस द्वारा हाईडिल मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने पकौड़ी लाल कोल के समर्थन में वोट तो मांगा लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गयी और उन्होंने भाजपा गठबंधन के प्रत्यासी पकौड़ी लाल कोल के नाम की जगह सपा – बसपा गठबन्धन के प्रत्यासी भाईलाल कोल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया ।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा , अपना दल एस जिलाध्यक्ष सत्य नारायण पटेल, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष रोहित बिन्द , लोकसभा पालक गोविन्द यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल,  सदर विधायक भूपेश चौबे , घोरावल विधायक अनिल मौर्य , ओबरा विधायक संजीव गौड़ , दुद्धी विधायक हरिराम चेरो , छानबे के विधायक राहुल कोल समेत भाजपा गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-रविदेव पांडेय, सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...