नाराज उदित राज ने छोड़ा बीजेपी का दामन, थामा इनका ‘हाथ’…
दिल्ली–उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद उदित राज ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया हे। दलित नेता बीजेपी से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे। राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस जॉइन की।
उन्होंने मंगलवार को उत्तर-पश्चिम सीट से बीजेपी की तरफ से गायक हंसराज हंस का टिकट फाइनल होने के बाद दावा किया था कि बीजेपी उन पर इस्तीफे का दबाव बना रही है, लेकिन उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है। उदित राज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है। मंगलवार को उदित ने कहा था, ‘मैं बतौर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा नहीं होऊंगा। वे (बीजेपी) मुझ पर दबाव डाल रहे हैं कि पार्टी छोड़ दूं लेकिन मैंने पार्टी छोड़ने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। मैं देशभर में फैले अपने समर्थकों से विचार विमर्श करूंगा।’
टिकट कटने के सवाल पर उदित ने कहा था, ‘जब 2018 में एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित हुआ, मैंने विरोध किया, इसलिए ही पार्टी नेतृत्व संभवतया मुझसे नाराज हो गया। जब सरकार की तरफ से कोई भर्ती नहीं हो रही, तो क्या मुझे इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिए था? मैं दलितों के मुद्दों उठाता रहूंगा।’