सलमान खुर्शीद ने खुद को बताया सीएम योगी का ‘बाप’, रिपोर्ट दर्ज

0 25

फर्रूखाबाद– फ़िल्मी डायलॉग में लपेट कर खुद को सीएम योगी का बाप बताने वाले पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत होने और कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तो और अधिक मुखर हो गए। 

Related News
1 of 1,456

सलमान खुर्शीद ने कहा कि मेरी लड़ाई भाजपा से है और मुझे भाजपा की सरकार को तबाह करना है।जो भी मेरे रास्ते में आएगा और मुझे रोकने का प्रयास करेगा उसे मैं वार करके चूर चूर कर दूंगा। क्योंकि मोदी की सरकार हमारा शिकार है । फर्रुखाबाद में पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के प्रत्याशी सलमान खुर्शीद के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे सलमान खुर्शीद के द्वारा योगी का बाप कहने के खिलाफ कार्यवाही का जिक्र किया गया है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।बीते दो दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद के द्वारा एक प्रेस वार्ता में कहा था कि रिश्ते में तो हम योगी के बाप लगते है।इस बयान ने फ़िलहाल सियासी भूचाल मचा दिया है। सियासी जानकार सलमान के इस बयान को मुस्लिम मतदाताओ को अपने तरफ मिलने का एक फार्मूला बता रहे है। लेकिन हालात कुछ भी हो इस बयान की चर्चा जोरों पर है।  

बीते दिन इस विवादित बयान से चुनावी आग में घी का काम किया। विश्व हिन्दू महासंघ ने सलमान का पुतला फूंका और मंगलवार को शहर कोतवाली में सलमान सलमान खुर्शीद के खिलाफ तहरीर दी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की।विश्व हिन्दू महासंघ के नेता सौरभ सौरभ शुक्ला व अविनाश दुबे आदि ने तहरीर दी। पुलिस  ने तहरीर के आधार पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ 171 जी और 298 के तहत रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की गयी है।वही पूरे मामले पर एएसपी त्रिभुवन सिंह बताया की सलाम खुर्शीद ने सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के चलते मुकदमा दर्ज किया गया है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...