डॉन अतीक अहमद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिखाया यूपी से बाहर का रास्ता

0 9

लखनऊ–उत्तर प्रदेश की जेल में बंद माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। देवरिया जेल में बंद अतीक को गुजरात जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है।

Related News
1 of 1,456

पिछले साल देवरिया जेल में रहते हुए अतीक अहमद और उसके साथियों द्वारा कथित तौर पर एक कारोबारी का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्‍य न्‍यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने अतीक अहमद को उत्‍तर प्रदेश की जेल से गुजरात की जेल में भेजने का भी आदेश दिया है। अतीक अहमद पर देवरिया जेल में बंद रहने के दौरान लखनऊ के एक बिल्‍डर को अगवा करवा कर जेल के अंदर उसके साथ मारपीट करने और जबरन उसकी दो कंपनियों को अपने गुर्गों के नाम करवाने के आरोप लगे थे।

पीड़ित बिल्डर मोहित ने अपनी शिकायत में कहा है कि 26 दिसंबर 2018 को अतीक अहमद के गुर्गों ने उसे सरेआम अगवा कर लिया था। उसे गाड़ी से देवरिया जेल के अंदर ले जाया गया, जहां अतीक अहमद ने उसकी बंधवाकर पिटाई करवाई। बिल्डर का आरोप है कि इस दौरान अतीक ने उसकी दो कंपनियों को जबरन अपने गुर्गों के नाम भी करवा लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...