मुलायम सिंह यादव ने परिवार के साथ किया मतदान, देखिए तस्वीरें

0 48

मैनपुरी–मैनपुरी सीट के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। कुछ जगहों पर ईवीएम में आई खराबी के चलते मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित भी हुआ। 

Related News
1 of 1,456

सैफई के प्रतिष्ठित मुलायम परिवार के कई सदस्यों ने पूरे परिवार के साथ पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग किया। मंगलवार सुबह सबसे पहले अभिनव विद्यालय में बने केंद्र पर मुलायम परिवार के प्रोफेसर रामगोपाल यादव अपने बेटे सांसद अक्षय यादव ,बहु डॉ.ऋचा यादव के साथ मतदान के लिए पहुंचे। मैनपुरी संसदीय सीट से खुद मुलायम सिंह यादव मैदान में है ऐसे में सैफई में अभिनय विद्यालय में बनाए गए केंद्र पर परिवार वोट डालने पहुंचा। दोपहर 12:00 बजे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव मतदान के लिए पहुंचे।

वहीं दूसरी ओर जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

mulayam singh yadav cast their vote along with family

सुबह 9:00 बजे तक जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में 7.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं 10:00 बजे तक मतदान की स्थिति 10.36 प्रतिशत रही। मोहनपुरा, नगला केहरी , गींजा आदि कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली।

mulayam singh yadav cast their vote along with family

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...