तीसरे चरण की 117 सीटों पर वोटिंग जारी, राहुल-शाह-आज़म…आज बड़े-बड़ों का फैसला
न्यूज़ डेस्क–लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को सबसे अधिक 13राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग जारी है। वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने गांधी नगर पहुंचे थे।
मां का आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद में वोट डाला। यहां अमित शाह भी उनके साथ मौजूद थे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की है। यह चरण दो मायने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए पहली अग्निपरीक्षा है। शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर से मैदान में हैं। वहीं, राहुल पहली बार दक्षिणी राज्य केरल के वायनाड से किस्मत आजमा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष के तौर पर भी राहुल और शाह के लिए यह पहला लोकसभा चुनाव है।
मुलायम परिवार की साख भी इस चरण में दांव पर है। मुलायम सिंह खुद मैनपुरी से मैदान में हैं तो धर्मेंद्र यादव बदायूं और अक्षय यादव फिरोजाबाद से किस्मत आजमा रहे हैं। अक्षय को फिरोजाबाद में चाचा शिवपाल यादव चुनौती दे रहे हैं। इसके अलावा रामपुर से आजम खां व जयाप्रदा की किस्मत का भी फैसला होगा। पीलीभीत से वरुण गांधी, बरेली से संतोष गंगवार, मधेपुरा से शरद यादव और पप्पू यादव पर मतदाता फैसला सुनाएंगे।