DRM ऑफिस में तैनात महिला एकाउंटेंट आत्महत्या मामले में 3 रेलवेकर्मियों के खिलाफ वारंट जारी
लखनऊ–डीआरएम कार्यालय में सहायक अकाउंटेंट सोनी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से 3 रेलवेकर्मी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है।
दरअसल 14 अप्रैल को आलमबाग स्थित रेलवे की वीजी मल्टी स्टोरी आवासीय कॉलोनी के चौथे तल से कूदकर सोनी ने आत्महत्या कर ली थी। वह हजरतगंज स्थित उत्तर रेलवे के डीआरएम दफ्तर में सहायक अकाउंटेंट के पद पर तैनात थीं। उनके फ्लैट से सुसाइड नोट बरामद किया गया था। इसमें उन्होंने अपने कार्यालय के कुछ कर्मचारियों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था। सोनी मूलरूप से बिहार के नालंदा जिले के जामनपुर गांव की रहने वाली थीं।
बता दें सोनी के भाई संतोष की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार रात सात रेलकर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। मामले की विवेचना अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कर रहे हैं। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपियों में से मुख्य आरोपी आदित्य शुक्ला सहित 3 रेलवेकर्मी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। सुसाइड नोट में 30 वर्षीय सोनी कुमारी ने आत्महत्या से पहले डीआरएम आफिस में तैनात 2 अधिकारी और 5 सहकर्मियों पर प्रताड़ना और अभद्रता का आरोप लगाया था ।