गर्मी शुरू होते ही आग का तांडव जारी, 15 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक
बहराइच–कंजड़वा गांव में खेतो में लगी भीषण आग से 15 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया और देखते ही देखते काफी दूर तक लगी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया ।
आग लगने के बाद कंजड़वा व गौड़रिया गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी लाकर व पम्पिंग सेट चला काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक हशमत अली , हसरत अली पप्पू मोहम्मद , मुन्ना , बबलू , शब्बीर , मोहीद तथा गडरिया गांव के निवासी मुकर्रम व हसरत अली की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। ग्राम प्रधान कंजड़वा असगर अली ने बताया कि खेतों में आग लगने के बाद तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी किंतु आग बुझाने हेतु कोई दमकल गाड़ी मौके पर नही पहुंची ग्रामीणो के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार केशव राम ने कहा कि खेतों में लगी भीषण आग से कई बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हुई है जिसके लिये क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल जांच कर पीड़ित किसानो की सूची बनाने के निर्देश दिये गये है जिससे जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जा सके।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)