जम्मू-कश्मीरःसुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर — जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई में मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है।बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने कश्मीर के मागम क्षेत्र के हिंदवाड़ा जिले में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया ये तीनों लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य बताए जा रहे हैं। वहीं जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि यह बड़ी कामयाबी है।इसके अलावा डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर सुरक्षाबलों को इसके लिए बधाई दी।
कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान ने बताया कि यह ऑपरेशन आधी रात को शुरू किया गया था। आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सीआरपीएफ, पुलिस और आर्मी की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। आतंकी एक घर में छिपे हुए थे। जब उन्हें सरेंडर करने को कहा गया, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। मुनीर खान ने कहा कि पाकिस्तान भारत में ज्यादा से ज्यादा आतंकी भेजने की कोशिश कर रहा है, इसलिए हमें इस समय बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के तराल वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कल भी एक आतंकी मारा गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने गुजरबस्ती वन क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान चलाया था।