आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 41 की मौत, कई घायल, फसलें भी तबाह
न्यूज डेस्क — मंगलवार को अचानक बदले मौसम से उत्तर प्रदेश समेत देश भर में बारिश, आंधी और बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हो गई। जबकि 40 घायल हो गए है।
इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश पर पड़ा है। इन राज्यों में 34 लोगों की मौत हुई। बारिश से इन राज्यों में तापमान 40 डिग्री से कम हो गया है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार और गुरुवार को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
वहीं भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने बताया कि पाकिस्तान से आए पश्चिमी विक्षोभ और पिछले 3-4 दिनों से चल रही हीटवेव के चलते देश के पश्चिम-उत्तर हिस्से, मध्य क्षेत्र और विदर्भ और प.बंगाल तक तेज आंधी, गरज और बिजली तड़कने के साथ बारिश और ओले गिरे। यह स्थिति बुधवार शाम तक रहेगी। गुरुवार से फिर गर्मी बढ़ेगी। इस साल मध्य भारत से विदर्भ तक बार-बार हीटवेव चलेगी। हर छठे दिन आंधी और गरज के साथ बारिश होगी।
उधर, सीएम मोदी ने गुजरात में बारिश और आंधी-तूफान में मारे गए लोगों के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और जख्मी लोगों को 50 हजार रुपए की मदद देने का ऐलान किया।