गुजरात चुनाव : हार्दिक पटेल के आगे कांग्रेस ने घुटने टेके, जारी की दूसरी लिस्ट
गांधीनगर — हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाले पाटीदार अनामत आंदोलन के सामने घुटने टेकते हुए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार देर रात गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस नई सूची में कुल 13 नाम हैं जिसमें सौराष्ट्र और कच्छ से नौ लोगों को टिकट दिया गया है। साथ ही चार विधानसभा सीटों से पहले घोषित प्रत्याशियों को बदला गया है। इन चार सीटों में पाटीदारों का गढ़ समझे जाने वाली सूरत की दो सीटें शामिल हैं।
जिन सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं, उनमें सौराष्ट्र का जूनागढ़, सूरत के कामरेज और वरक्षा तथा भरूच शामिल हैं। सूरत के कामरेज और वरक्षा सीट पर हुआ बदलाव सबसे अहम माना जा रहा है। इन सीटों को लेकर हार्दिक पटेल के संगठन का सबसे ज्यादा विरोध था। कांग्रेस पार्टी ने भीखाभाई जोशी की जगह पर अमित थूम्मर को जूनागढ़, भरूच में किरन ठाकोर की जगह पर जयेश पटेल को टिकट दिया गया है। इसके अलावा अशोक जीरावाला अब नीलेशक कुंबानी की जगह पर कामरेज से चुनाव लड़ेंगे। उधर, कांग्रेस ने प्रफुल्लभाई सी तोगडि़या की जगह पर वराछा से धीरुभाई गजेरा को अब अपना उम्मीदवार बनाया। कहा जा रहा था कि वराछा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित करने पर हार्दिक पटेल और उनके संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई थी और विरोध भी किया था। कांग्रेस ने पाटीदार नेता ललित वसोया को भी धोराजी से टिकट दिया है।
बता दें, रविवार को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। लेकिन सूची सामने आते ही हार्दिक पटेल के समर्थक इसके विरोध में उतर आए। PAAS सदस्यों ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में उन्हें नजरअंदाज किया गया है। पाटीदारों के भारी विरोध के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस गुजरात में अपने उम्मीदवारों को बदल सकती है।