अमेठीः राहुल गांधी के रोड शो में जेबकतरों की चांदी
अमेठी — कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन से पहले अमेठी में हुए रोड शो के दौरान जेबकतरे भी काफी सक्रिय थे। नामांकन से ठीक पहले आयोजित करीब तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल चोरी हो गए।
इतना ही नहीं कई लोगों ने जेब कटने की बात भी सामने आ रही है।दिलचस्प यह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद और सुल्तानपुर से प्रत्याशी संजय सिंह का मोबाइल भी चोरी हो गया। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों के भी मोबाइल चोरी हो गए।
गौरतबल है कि इससे पहले 11 फ़रवरी को लखनऊ में हुए राहुल प्रियंका के रोड शो के दौरान भी कई लोगों ने मोबाइल चोरी होने और जेब कटने की बात सामने आई थी. हालांकि,इस विषय में किसी ने भी रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई थी।
बता दें कि इससे पहले राहुल रोड़ शो में सोनिया गांधी को छोड़कर समूचा गांधी परिवार अमेठी की सड़कों पर उतर आया। नामांकन से ठीक पहले आयोजित करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो करके राहुल ने अपनी ताकत दिखाई। इस रोड शो में राहुल गांधी के साथ चुनावी रथ पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, जीजा रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे रिहान और मियारा भी शामिल हुए। वहीं राहुल गांधी के नामांकन के दौरान उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। इस मौके पर अमेठी में जश्न जैसा माहौल रहा।
राहुल के समर्थन में अमेठी की सड़कों पर उतरा गांधी परिवार,किया नामांकन
मंच पर आते ही फफककर रो पड़े गठबंधन प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह !
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का बड़ा बयान,-‘यूपी में इस बार जीतेंगे 74 सीटें’