‘नक्सलाइट पार्टी’ जिंदाबाद लिखा पत्र मिलने से गांव में दहशत

0 33

सोनभद्र—  देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद चन्दौली की सीमा से सटे सोनभद्र जिले की सीमा चार नक्सल प्रभावित राज्यों छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , बिहार और झारखण्ड से लगी हुई है।

छत्तीसगढ़ और झारखण्ड की सीमा से लगे कनहर सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे सोनभद्र के दर्जनों गांव डूब क्षेत्र में शामिल है इन्ही में से एक गांव सिन्दूरी है। जहां नक्सलाईट जिंदाबाद के नारे के साथ नौ अप्रैल को काम नही बन्द हुआ तो ग्राम प्रधान सिन्दूरी , कनहर सिंचाई परियोजना के अधिशाषी अभियन्ता और कार्यदायी संस्था एचइएस के राजन को जान का खतरा है। इस पत्र में सीधे लिखा हुआ है कि विस्थापितों की समस्या को दूर किया जाय । जिसमे प्रारूप 3 , 6 व 11 के आधार पर विस्थापितों की समस्या को हल किया जाएगा। 

इस पत्र के मिलने के बाद दूसरे दिन कनहर सिंचाई परियोजना को बंद करने संबंधी धमकी भरे पत्र मिलने पर तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा एवं कोतवाल अशोक सिंह लाव लश्कर के साथ सुंदरी ग्राम प्रधान फणीन्द्र कुमार जायसवाल के पैतृक घर पर पहुचे । जहां पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पत्र के बाबत पूछताछ की दर्जनों लोगों से हुई पूछताछ के बावजूद प्रशासनिक टीम को कुछ ख़ास हासिल नहीं हो पाई। 

Related News
1 of 1,456

वहीं धमकी भरे ख़त को लेकर डूब क्षेत्र में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई इसे धन उगाही के लिए कार्यदायी संस्था पर दबाव बनाने के लिए शरारत से जोड़ रहा है,तो कुछ ऐसे भी है,जो कह रहे है कि तेज आन्दोलन के दौरान विभाग एवं कार्यदायी संस्था के लोगों ने डूब क्षेत्र में नेतागिरी करने वाले कई लोगों को मेठ मुंशी के तौर पर काम पर लगा रखा था।अब जब ऐसे लोगों को काम से हटा दिया गया है।  ऐसे लोग भी दबाव बनाने के लिए इस तरह का जुगाड़ निकाला हो। 

जबकि कुछ का यह भी कहना था कि तहसील प्रशासन विस्थापितों के खाते में विस्थापन राशि के वितरण का फार्मूला बदल दिया है बगैर किसी तक झक के क्रमांक नंबर पर आने वाले विस्थापितों के खाते में सीधे धनराशी भेजने लगा है। जिससे बिचौलियों का काम समाप्त हो गया है वे भी ऐसा कर सकते है कुछ लोगों ने संभावना जताई कि बीते कई वर्षों से क्षेत्र में नक्सल मूमेंट न होने के कारण आसपास के प्रान्तों के अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों का भी यह कारनामा हो सकता है। बहरहाल प्रशासनिक टीम सभी बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए उसके तह में जाने के लिए मशक्कत कर रही है। 

 वही पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल का कहना है कि दुद्धी कोतवाली इलाके के सिन्दूरी ग्राम प्रधान और कनहर परियोजना के निर्माण कार्य को रोकने को लेकर एक पत्र ग्राम प्रधान को मिला है जिसकी गहनता से जांच किया जा रहा है। पत्र में एक हजार लोगों को 5 करोड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए जिसमें नक्सलाईट जिंदाबाद लिखा गया है ।इसकी गम्भीरता से जांच किया जा रहा है।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...