कांग्रेस ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया ‘झांसा पत्र’
नई दिल्ली– लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सोमवार को पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। अमित शाह ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल के दौरान इस सरकार ने बुनियादी सुविधाओं को देश के लोगों तक पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। वहीं, बीजेपी के इस मेनिफेस्टो पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की झूठी घोषणाओं की लिस्ट लेकर आए हैं। इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने नौकरी और रोजगार की कोई बात नहीं की। ब्लैकमनी वापस लाने के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने 80 लाख करोड़ रु कालाधन वापस लाने और 15 लाख सभी के बैंक खाते में देने के वादे पर कोई बात नहीं की। बीजेपी ने 125 झूठे वादे पहले से ही किए हैं।
BJP का घोषणापत्र जारी,लिए आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक के लिए ये 75 ‘संकल्प’…
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी पर किसी केंद्रीय मंत्री ने कुछ नहीं बोला। देश में पिछले 45 सालों में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है। इस दौरान चार करोड़ 70 लाख नौकरियां गई हैं। 5 साल के बाद देश पर कर्ज बढ़ा है। देश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है। दलित महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कांग्रेस ने कहा कि ‘बेटी बचाओ’ भी एक जुमला साबित हुआ।