बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान,- ‘हार के डर से वायनाड भागे राहुल गांधी’

0 10

जालौन–बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुये कहा कि राहुल को डर है कि कही वह अमेठी में हार न जाये इसी कारण उन्होने वायनाड से चुनाव लड़ा है। 

Related News
1 of 614

यह बात उन्होने जालौन में मीडिया से बात करते हुये कही। वह बीजेपी के युवा मोर्चा के सम्मेलन में शिरकत करने आये थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय से सवाल किया कि पीएम मोदी जी भी 2014 में दो सीटों पर चुनाव लड़े थे तो इस बार राहुल लड़ रहे है तो क्या बुराई है। जिस पर उन्होने कहा कि मोदी जी एक बार चुनाव लड़े और उन्होने गुजरात को छोड़कर योपी को अपना बना लिया लेकिन जो कई बार सांसद रहा है और सांसद रहते अमेठी का विकास नहीं करा पाये जिससे उन्हे अपनी हार का डर है इसीलिये वह वायनाड भागे है। वही उन्होने इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस की मनमोहन सिंह और सोनिया की घोटाले करने की हिम्मत नहीं थी इसे सपा बसपा और अन्य पार्टियों ने सहयोग दिया और जमकर घोटाला किया है।

वही सपा के मैन्यूफेस्टो पर बोलते हुये उन्होने कहा कि इतने साल सत्ता में रहने के बाद भी नहीं परिवर्तन नहीं ला सके। अब सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन की बात कर रहे है केवल भाजपा ने ही सभी का विकास किया है। इसके अलावा इटावा में नामांकन के दौरान महिला सिपाही के साथ हुई बत्तमीजी पर प्रदेश अध्यक्ष बोले यह बात निराधार है और रामशंकर कठेरिया ने कोई भी बत्तमीजी नहीं की और वह स्वयं उस दौरान मौजूद थे।  

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...