गजबः चुनाव में मरे हुए लोगों से भी यूपी पुलिस को खतरा, भेजा नोटिस
हाथरस–यूपी के हाथरस जिले की पुलिस का एक और बड़ा कारनामा सामने आया। हमेशा चर्चाओं और विवादों में रहने वाली जिले की पुलिस ने एक बार फिर यूपी पुलिस नाम रोशन कर दिया।
पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराने और अपने उच्चाधिकारियों से अपनी पीठ थपथपाने के चक्कर में पुलिस ने कई वर्ष पहले मर चुके दो लोगो को शांति भंग करने की धाराओं में पाबन्द कर दिया। मामला थाना चंदपा क्षेत्र के गाँव परसारे का है जहाँ पुलिस ने चुनाव में अशांति फैलाने का खतरा देखते हुये मृतक बाबूलाल व राजवीर को शांतिभंग की धारा 107/116 में 1 लाख से पाबन्द कर मृतक के घरो पर नोटिस भेज दिया। जबकि बाबूलाल की मौत 12 वर्ष और राजवीर मौत डेढ़ वर्ष पहले हो चुकी है। थाना चंदपा पुलिस ने बाक़ायद एक लिस्ट बनाकर उसमें 15 नम्बर पर बाबूलाल (मृतक )और 52 नम्बर पर राजवीर (मृतक ) का नाम दर्ज कर उपजिलाधिकारी हाथरस कार्यलय को भी भेज दिया। पुलिस की नजर मृत लोग भी चुनाव में अशांति और गड़बड़ी फैला सकते है।
मामले की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वही दोनों मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से लिखित रूप से की है। पुलिस की इस कार्यवाही से मृतक के परिजनों में काफी रोष है। वही जिले के पुलिस अधीक्षक मामले की जाँच की बात करते हुये दोषी पुलिस वालो के खिलाफ कार्यवाही की बात कर रहे है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)