गेहूं की फसल काटने के बाद अब खेतों में ट्रैक्टर लेकर उतरी हेमा मालिनी

0 37

मथुरा — जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रचार अभियान में जुटे उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह की कोशिशों जुटे हुए हैं।

इसी कड़ी में यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व बॉलिवुड की ड्रीम गर्ल अभिनेत्री  हेमा मालिनी की पहले फसल काटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब अपने संसदीय क्षेत्र में ट्रैक्टर चलाते नजर आई हैं। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल तस्वीरों में आप देख सकते है कि मथुरा से भाजपा सांसद हेमा खेत में एक ट्रैक्टर पर बैठी नजर आ रही हैं। उनके आस-पास कुछ कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी भी खड़े हैं। वहीं, एक और तस्वीर में हेमा ट्रैक्टर की स्टीयरिंग थामे हुए हैं। 

बता दें कि इससे पहले पिछले रविवार को हेमा मालिनी ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया था और पहले दिन गेहूं के खेत में पहुंच गई थीं। वह गेहूं के खेत में फसल काटते दिखी थीं। हेमा गेहूं के खेत में फसल काट रही कामकाजी महिलाओं के पास भी पहुंची थीं। हेमा ने इस दौरान ग्रामीण महिलाओं से बातचीत करने के साथ-साथ हाथ में हंसिया लेकर गेहूं की फसल काटी थी। 

गौरतलब है कि हेमा मालिनी दो हफ्ते पहले ही मथुरा से नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान हेमा ने ऐलान किया था कि यह उनका आखिरी चुनाव है। पिछले लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी ने आरएलडी नेता जयंत चौधरी को शिकस्त दी थी। इस बार उनके मुकाबले आरएलडी ने नरेंद्र सिंह और कांग्रेस ने महेश पाठक को उतारा है। बता दें कि मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...